जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई FORM | जन धन अकाउंट की जानकारी

जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई की जानकारी: प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी और वहीं इसको 28 अगस्त 2014 को लागु कर दिया गया था, जिसमे अब तक लगभग 42 करोड़ लोगों ने खाता खुलवा लिया है। जिसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की जन धन के तहत गरीब लोगों का बैंक में जीरो बैलेंस का खता खोला जाता है, जिसके लिए उन्हें एक भी रुपए देने की ज़रूरत नहीं पड़ती। वैसे जन धन खाता का ऑनलाइन अप्लाई FORM भी मौजूद है आप चाहें तो उसके लिए आवेदन कर सकते है, जिसके बारें में आज के इस लेख में बताने वाला हूँ। लेकिन इसके अलावा अगर आप एक किसान है तो किसान क्रेडिट कार्ड की हिंदी डिटेल्स दी गई है आपको इसके बारे में भी जानना चाहिए।

Table Of Contents hide

प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता क्या है (What Is Jan Dhan Yojana Scheme)

यह श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निकाली गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत गरीब लोगों का बैंक,पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में ज़ीरो बैलेंस का जन धन खाता खोला जाता है, जिसको आधार कार्ड से भी लिंक किया जाता है। और जब आपके इस जन धन खाता का 6 महीने पूरा हो जाता है तब आप अपने जन धन खाता से 5000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड के अंतर्गत 1 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

इसके अलावा हाल ही के कोरोना वायरस के समय में, प्रधानमंत्री के तरफ से गरीब लोगों के रहत के लिए उनके जन धन खाते में कुछ रकम (500) की सुविधा प्रदान की गई थी जिसके बारे में आप में से काफी लोग जानते होंगे। लेकिन आज के इस लेख में हम यह जानेंगे की आप जन धन खाता के लिए ऑनलाइन फॉर्म कहां से और कैसे भरेंगे।

प्रधानमंत्री जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई की जानकारी

जन धन योजना शुरू किया गयाअगस्त 2014
योजना का नामप्रधानमंत्री जन धन योजना
लाभार्थीदेश के गरीब नागरिक
अब तक के लाभार्थी42.05 करोड़
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmjdy.gov.in

अगर आप जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाते है तो आपको इसी तरह से बैंक के तरफ से एक पासबुक और एक एटीएम (ATM) दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट के Passbook और ATM
PM jan dhan yojana scheme passbook and ATM

प्रधान मंत्री जन धन योजना के लाभ

  • प्रधान मंत्री जन धन योजना का खाता आप अपने किसी भी नज़दीकी बैंक में खुलवा सकते है।
  • जन धन योजना के तहत लोगों के जीरो बैलेंस का अकाउंट खोला जाता है।
  • एक फायदा तो आपको यह मिलता है की जन धन योजना अकाउंट में बैलेंस मेन्टेन करने की कोई ज़रूरत नहीं है। यानि की अगर आप जन धन अकाउंट में पैसे नहीं भी रखते है तो कोई दिक्कत नहीं है, वह बंद नहीं होगा।
  • अगर आप 3 महीने तक अपने अकाउंट में लेन देन नहीं करते है तो खाता बंद होने का कोई डर नहीं होता।
  • अगर किसी भी तरह का कोई संकट या महामारी आता है, तो सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता डाइरेक्ट आपके जन धन खाता में ही आपको मिल जाता है, जिस तरह से कोरोना संकट में सभी के जन धन अकाउंट में 500 – 500 की राशि सरकार के तरफ से दी गई थी।
  • इस योजना के तहत आपको एक RuPay Debit Card भी दिया जाता है, जिसे आप महीने में 5 बार मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है।
  • 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
  • इसके अलावा जन धन अकाउंट के तहत 30,000 रुपए तक का बीमा भी होता है, जो की खाताधारक के निधन पर उनके द्वारा नामित वयक्ति को दिया जाता है।
  • यहाँ तक की आपका पेंशन भी इस अकाउंट में आ सकते है।

जन धन खाता खुलवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • जन धन खता खुलवाने के लिए आपको कई सारे दस्तावेजों (Documents) की ज़रूरत पड़ने वाली है जो की निचे दिए गए है:-
    • वोटर आईडी कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • पासपोर्ट
    • दसवीं पास मार्कशीट
    • नरेगा कार्ड (जॉब कार्ड)

जन धन योजना अकाउंट ओपनिंग हिंदी फॉर्म

जन धन योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म हिंदी
Preview

क्या जन धन अकाउंट प्राइवेट बैंको में खुलवा सकते है

प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता आप ज्यादा तर पब्लिक सेक्टर बैंको में खुलवा सकते है, लेकिन अगर आप प्राइवेट बैंक में खुलवाना चाहते है तो इसके लिए कोई मनाही नहीं है, आप बिलकुल खुलवा सकते है। लेकिन एक बार आपको उस बैंक पर जाकर कन्फर्म करना पड़ेगा की उस प्राइवेट बैंक में जन धन खाता खोला जाता है या नहीं।

अगर आपके पास पहले से ही पुराना अकाउंट है: इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही किसी बैंक में कोई पुराना अकाउंट है और आप उसी को जन धन अकाउंट बनाना चाहते है, तो आप वह भी बड़े ही आसानी से कर सकते है बस उसके लिए आपको अपने बैंक पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा फिर आपका अकाउंट जन धन अकाउंट में बदल दिया जायेगा।

अगर आप बैंक में जाकर ऑफलाइन जन धन खाता खुलवाना चाहते है तो उसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए मैं आपको निचे लिंक सेक्शन में हिंदी और इंग्लिश फॉर्म का लिंक दे दूंगा जिसको आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकोगे। लेकिन इसके अलावा अगर आप Online अकाउंट खुलवाना चाहते है तो यह फ़िलहाल आप नहीं कर पाएंगे, क्योकि इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म कहीं पर भी उपलब्ध नहीं है।

सबसे पहले तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की यहाँ पर जो भी जानकारियाँ दी गई है, इसके अलावा भी काफी जानकारी है जो की आपको जानना चाहिए, और वो आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट (pmjdy.gov.in) पर मिल जाएगी आप जाकर चेक कर सकते है।

जन धन योजना खाता की जानकारी

कैसे भरें जन धन खाता का ऑनलाइन अप्लाई Form

दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह बता देना चाहता हूँ की फ़िलहाल अभी आप किसी भी बैंक में जन धन खाता के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं करे सकते है और न ही आपको किसी भी वेबसाइट पर अभी ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म (Form) का ऑप्शन मिलेगा, इसलिए आपको बैंक पर जाकर ही सभी काम करवाना होगा जिसकी जानकारी मैं आपको दे देता हूँ।

  • सबसे पहले तो आपको निचे फॉर्म का लिंक दिया हुआ है आप उसे डाउनलोड कर के प्रिंट करवा लें।
  • उस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भर लें
  • अपने सभी दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ लगा दें।
  • आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो की ज़रूरत पड़ेगी उसे भी फॉर्म पर चिपका दें।
  • उसके बाद आप अपने उस फॉर्म को लेकर अपने नज़दीकी बैंक पर लेकर चलें जाये और उसे जमा कर दें।
  • उसके बाद जब आपका फॉर्म verify हो जायेगा, तब आपका जन धन खता खोल दिया जायेगा।

Important Links:

जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई Hindi FORM
जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई English FORM
Official Website

जन धन अकाउंट FAQ

प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता में क्या क्या लाभ दिया जाता है ?

बैलेंस मेन्टेन करने की ज़रूरत नहीं, जीरो बैलेंस अकाउंट, रुपे डेबिट कार्ड, दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट सुविधा इत्यादि।

जन धन खाता खुलवाने के लिए आयु सीमा ?

कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 60

जन धन योजना खाता के लिए ऑनलाइन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?

इसके लिए हिंदी और इंग्लिश का फॉर्म ऊपर दिया गया है, जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर ?

टोल फ्री नंबर – 1800 11 0001, 1800 180 1111

क्या आप जन धन खाता के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?

आप जिस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है उस बैंक के वेबसाइट पर जाकर आप यह चेक कर सकते है, की उस बैंक में जन धन खाता ऑनलाइन खोला जाता है या नहीं।

Latest Posts

Leave a Comment