किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे | प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021

किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी: किसान क्रेडिट कार्ड 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के द्वारा की गई थी, जो की किसानो के लिए एक ऐसी सुविधा है, जिसके वजह से किसी भी किसान को अपने खेती के खर्च के लिए किसी दूसरे इंसान से पैसे उधार व ब्याज़ पर लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योकि सरकार लगभग 2.5 करोड़ किसानो को KCC Scheme के ज़रिये खेती के लीये एक तरफ से लोन मुहैया कराएगी जिसका ब्याज़ दर काफी कम यानि की 4% होगा, जिससे कोई भी किसान अपने खेती से जुड़े कुछ भी खरीदना चाहे तो वह इन पैसो का इस्तेमाल कर खरीद सकते है। साथ ही साथ इस पोस्ट में हम किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में भी जानेंगे इसके अलावा अगर आप जन धन योजना खाता के बारे में जानना चाहते है तो आप यहाँ पर उसके बारे में भी जान सकते है।

Table Of Contents hide

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है और इसके फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत इसका सबसे ज्यादा फयदा छोटे किसान उठा सकते है, क्योकि छोटे किसानों के पास खेती के खर्च के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते, जिसके वजह से छोटे किसान अपने खेती के खर्च के लिए अपने आस पड़ोस वालों से कुछ पैसे ब्याज़ पर लेते है जिसका ब्याज़ दर (Interast Rate) काफ़ी ज्यादा होता है, और इससे किसानों के ऊपर काफी कर्ज हो जाता है, इसीलिए सरकार ने इस योजना को निकला, जिसके तहत सरकार करीब 4% के ब्याज़ दर पर किसान को लोन (KCC Loan) मुहैया कराएगी, जिससे कोई भी किसान अपने खेती से जुड़े सामान खरीद सकते है जैसे की उपकरण, बीज और अन्य ज़रूरत के सामन, उम्मीद है की अब आपको यह पता चल गया होगा की असल में किसान क्रेडिट कार्ड क्या है।

किसान क्रेडिट कार्ड की हिंदी जानकारी

KCC बन जाने के बाद किसान को एक Credit Card और पासबुक दिया जाता है जो की बिलकुल बैंक के पासबुक के तरह ही होता है जिसमे किसान का पूरा ब्यौरा होता है जैसे की उपभोक्ता का नाम, लोन की अवधि, ज़मीन की जानकारी और फोटो आदि।

Kisan Credit Card Passbook And ATM
Applying ModeOnline/ Offline
Kisan Credit Card Validity5 साल
LocationAll India
Loan Amount1.60 से 3 लाख
Official WebsitePmkisan.gov.in

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर

जैसा की आप सभी जानते है की आय दिन Kisan Credit Card Yojana को लेकर कोई न कोई अपडेट आता ही रहता है, और इसके ब्याज़ में फर्क आता रहता है, लेकिन वहीं पर अगर हम इसके हाल ही के ब्याज़ दर (Interast Rate) की बात करें, तो इसका कुल ब्याज़ दर 9% होता है, लेकिन सरकार इस पर 2% की सब्सिडी देती है, और इसके अलावा अगर किसान समय पर यानि की 1 साल के अंदर इस लोन को भर देते है तो इस पर 3% की और छूट मिलती है, और इस तरह से KCC का Interast Rate 4% हो जाता है, जिसके बाद यहाँ पर इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए किसान को 4% के ब्याज़ पर KCC लोन मिल जाता है, जो की किसान क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े फ़ायदे में से एक है, इसके अलावा शुरुआत में किसान को बिना सिक्योरिटी के 1.60 लाख तक का लोन मिल सकता है, और आगे यह किसान पर निर्भर करता है की अगर वो समय पर इस लोन को भरते रहते है तो उन्हें 3 लाख तक का भी लोन मिल सकता है।

यह लोग कर सकते है आवेदन

  • अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपका एक कृषि होना ज़रूरी है अब चाहे आप किसी भी चीज की खेती करते हों।
  • यह ज़रूरी नहीं है की आप सिर्फ अपने ही खेत में खेती करते हों, अगर आप दूसरों के खेत में भी खेती करते हैं तो आप KCC Card के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आपकी उम्र 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है तो आपको एक नोमनी की ज़रूरत पड़ेगी।

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • KCC का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को ज्यादा पढ़ा लिखा होने की कोई ज़रूरत नहीं है, यानि की इसे एक पढ़ा लिखा इंसान तो इस्तेमाल कर ही सकता है लेकिन एक बिना पढ़ा लिखा भी इसको बड़े ही आसानी से समझ सकते है।
  • अगर आप खेती के साथ और कुछ भी करते हों जैसे की पशु पालन से लेकर मत्स्य पालन तक आप फिर भी लोन ले सकते है।
  • आप Kisan Credit Card के ऊपर 50,000 से लेकर 3,00,000 (3 लाख) तक लोन लें सकते है, लेकिन यह याद रहे की इतना लोन लेना आपके खेती के क्षेत्रफल और फ़सल के ऊपर निर्भर करता है।
  • अगर आप एक बार किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है तो यह 5 साल तक के लिए वैलिड होता है, और इन 5 सालों में आप 3 लाख तक लोन ले सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज़ दर (Interast Rate) काफी कम लगता है।
  • इसके अलावा जब आप अपने Kisan Credit Card Account में पैसे ज़मा कर के रखेंगे तो आपको ब्याज़ ज्यादा मिल सकता है।
  • फ़सल के लिए किसानों को बिमा भी प्रदान किया जाता है, ताकि अगर आपकी फ़सल किसी कारण वस ख़राब हो जाती है (प्राकृतिक आपदा, कीटनाषक आदि)  तो आपको इसका मुआवज़ा दिया जाता है।
  • इसे आप भारत के किसी भी प्राइवेट और सरकारी बैंक से जाकर बनवा सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक को दुर्घटना बिमा भी प्रदान किया जाता है, जिसके तहत अगर किसान को खेती करते समय चोट लग जाती है और वह विक्लांग हो जाते है तो उन्हें 25,000 और अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो उन्हें 50,000 का मुआवज़ा दिया जाता है, जो की किसान के 70 साल के उम्र तक वैध होता है, और यह भी किसान क्रेडिट कार्ड के एक फ़ायदे है।

आवेदन के लिए यह दस्तावेज़ है ज़रूरी

  • KCC Card बनवाने के लिए पहले आपको काफी सारे दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती थी, लेकिन अब हाल ही के अपडेट के मुताबिक आपको ज्यादा दस्तावेजों की ज़रूरत नहीं है बस आपको Kisan Credit Card बनवाने के लिए इन 3 दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ने वाली है जो की निचे दिया गया है:-
  • भरा हुआ आवेदन पत्र (Kisan Credit Card Filled & Signed Application Form)
  • पहचान प्रमाण (Identity proof): Voter ID card / PAN card / Passport / Aadhaar card / Driving License, etc.
  • पते का सबूत (Address proof): Voter ID card / Passport / Aadhaar card / Driving license, etc.
  • जमीन के दस्तावेज (Land documents)
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

Kisan Credit Card Bank List

S.NoBank Name
1.Axis Bank
2.Bangiya Gramin Vikash Bank
3.Bank Of India
4.HDFC Bank
5.Indian Overseas Bank
6.Odisha Gramya Bank
7.Punjab National Bank
8.State Bank Of India

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले तो अगर आप KCC के लिए Online Apply करना चाहते है, तो KCC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और भी ज्यादा जानकारी ले सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है।
  • इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो निचे आपको आवेदन करने का फॉर्म मिल जायेगा जिसको आपको डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप उसका नज़दीकी स्टोर से प्रिंट निकलवा लीजिये।
  • उस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें।
  • अपने सारे दस्तावेज उस फॉर्म के साथ लगा दें।
  • और फिर उस फॉर्म को लेकर आप अपने नज़दीकी बैंक पर चले जाएं। और आगे अब आपको क्या करना है आपको वहीं पर पता चल जायेगा।
Kisan Credit Card Application Form PDF & Details
Official Website

Kisan Credit Card FAQ In Hindi

क्या सभी बैंक में बनाया जाता है KCC Card ?

जिस भी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है उसके नाम ऊपर दिए गए है, लेकिन इसके अलावा अगर आपको किसी और बैंक के बारे में जानना हो तो आपको अपने उस बैंक पर जाकर पता करना होगा।

कौन कौन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ?

जो भी इंसान इस कार्ड को बनवाना चाहते है उनका एक किसान होना ज़रूरी है, अब चाहे वो अपने खेत में काम करते हों या फिर किसी और के में।

KCC Card के आवेदन करने के लिए आयु सीमा ? (Age Limit For KCC Card)

काम से काम 18 और ज्यादा से ज्यादा 75

Kisan Credit Card पर कितने तक का लोन मिल सकता है ?

1.60 लाख से लेकर 3 लाख तक।

क्या प्राइवेट बैंक भी देती है किसान क्रेडिट कार्ड ?

जी हाँ आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।

Kisan Credit Card कितने समय के लिए वैलिड होता है ?

5 साल तक के लिए।

KCC कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है ?

उसके लिए आपको 3 प्रकार के दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी :
1.) पहचान प्रमाण
2.) पते का सबूत
3.) जमीन के दस्तावेज
इससे ज्यादा जानने के लिए ऊपर पूरी जानकारी दी गई है।

आज के इस लेख में मैंने आपको किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और इसके बारे में अन्य जानकारी दिया हूँ, इसके अलावा अगर मुझसे कोई भूल हो गई हो या फिर आपको कुछ पूछना हों तो आप मुझे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

Also Read If You Are Interested

Leave a Comment