MES Recruitment 2021 – 502 D’Man & Supervisor Job Vacancy

Military Engineer Service (MES) Recruitment – 502 Draughtsman and Supervisor Barrack & Store Online Application, You can apply for this job from the First week of March 2021, apart from this Educational Qualification, short notification, official website, and how to apply these all things are given below in Hindi please see carefully.

नमस्कार दोस्तों, NaukriRaftar के इस पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है, जहा पर आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Military Engineer Services (MES) के आने वाले लेटेस्ट Job के बारे में, जिसके बारे में अगर आप जानना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट पर बने रहे, क्योकि एमईएस से जुडी सभी जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है।

MES Upcoming Recruitment 2021

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही है, की इससे पहले MES Recruitment काफी समय पहले निकली थी, जिसके बाद से अभी तक शायद ही इस पोस्ट के लिए कोई Recruitment आयी है, और अगर MES Job के दूसरे पोस्ट की वेकन्सी निकली भी थी तो वह काफी कम पोस्ट के लिए निकली थी, लेकिन इस बार हाल ही के नोटिस के मुताबिक काफी जयादा पोस्ट के लिए एमईएस वेकन्सी निकलने वाली है। इसलिए आपमें से जितने भी लोग इस जॉब  की तैयारी कर रहे है, वो अपनी तैयारी ज़ोरो सोरों ज़ारी रखें।

इसके अलावा अगर हम बात करें की यह भर्ती कब निकलेगी, तो दोस्तों MES की यह Vacancy हाल ही के Short Notification के मुताबिक March 2021 के पहले हप्ते में ही निकल जाएगी।

Post Name

March 2021 में जब यह भर्ती निकलेगी तब यह कुल 502 पोस्ट की भर्ती होगी, जिसमे से कुछ D’Man की होगी, तो कुछ Super B/S की जो इस बार यह काफी समय बाद निकल रही है।

  • Draughtsman (D’Man):- 52 Posts
  • Supervisor Barrack & Store (Super B/S):- 450 Posts

Qualifications for MES D’Man Recruitment

  • दोस्तों पिछली बार जब यह भर्ती निकली थी तब Supervisor Job की qualification थी Art or Science degree, Material Management Diploma और इसके अलावा Three years diploma in Civil or Mechanical or Electrical engineering, और वही पर Draughtsman के लिए था ITI या फिर Civil Draughtsman, जो की दोस्तों फ़िलहाल अभी मैं आपको कन्फर्म नहीं बता सकता हु।
  • इस बार हो सकता है
  • D’Man:- Must have passed three years Diploma in Architectural Assistantship from a recognized institution.
  • Supervisor:- Degree of a recognized university in Arts or Science preferably with a diploma in Material Management or
  • Three years diploma in Civil or Mechanical or Electrical engineering from a recognized institute.

MES Short Notification

MES Recruitment 2021 Notification

Job Location

  • All India

Important Date

  • Date of Short Notification: 15 Feb 2021
  • Application Starting Date: First Week of March 2021 (March 2021 के पहले हप्ते में)

Important Link

Official Website: www.mes.gov.in

How to Apply For MES Upcoming Recruitment

  • दोस्तों सबसे पहले तो आप MES Recruitment को निकलने दे, जो की March 2021 के पहले हप्ते में निकलने वाला है।
  • उसके बाद आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
  • अप्लाई करने से पहले आप सारे दस्तावेजों (Documents) को तैयार कर लें।
  • फिर आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर या फिर लॉगिन करें और उसके बाद अपने डिटेल्स फ़ो भरें।
  • इसके बाद आप इस फॉर्म को Submit कर दें।
  • अब आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप मुझे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Latest Vacancies

दोस्तों NaukriRaftar के तरफ से यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया आप मुझे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइयेगा और साथ ही आप यह भी बता सकते है, की क्या आप आगे भी इसी तरह हमारे वेबसाइट पर हिंदी में जानकारी प्राप्त करना पसंद करेंगे ? इसके अलावा आपका कीमती समय देने के लिए बहोत बहोत धन्यवाद।

Leave a Comment

disawar satta king